हरियाणा में करनाल के तरावड़ी में बदमाश ने पिस्तौल के बल पर शराब ठेके से 50 हजार की लूट की। लूट की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। बदमाश सोमवार रात करीब पौने 12 बजे शराब ठेके के बाहर कार में पहुंचे।
मुंह पर कपड़ा ढापे हुए कार से उतरा और सेल्समैन से शराब की बोतल का रेट पूछने लगा। रेट पूछने के बाद उसने सेल्समैन को पैसे दे दिए।
पैसे लेने के बाद सेल्समैन प्रदीप कहता है कि उस साइड बोतल रखी है। वहां से उठा लाओ। सेल्समैन के कहने पर आरोपी बदमाश शराब की बोतल उठा लेता है। उसके बाद शराब की बोतल को कवर से बाहर निकालता है और कहता है कि यह शराब ठीक तो है। प्रदीप सेल्समैन जवाब देता है हां बिल्कुल ठीक है।
सेल्समैन से बात करते हुए वह पिस्तौल निकाल लेता है और उस पर तान देता है। उसके बाद वह गल्ला खोलकर उसमें रखी 50 हजार रुपए की नगदी निकाल ली। बाद में आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गया।
घटना की सूचना सेल्समैन ने तुरंत पुलिस और शराब ठेकेदार को दी। सूचना के बाद तरावड़ी पुलिस व CIA की टीमें मौके पर पहुंची। तरवाड़ी थाना के SHO संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।