
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) करनाल 13 अप्रैल, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के निर्देशक पी.सी. मीणा के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने की स्थिति में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए करनाल जिला में केबल ऑपरेटर हरियाणा एजूसेट के 4 चैनलो को केबल टी.वी. प्रसारण में अवश्य शामिल करेंगे। इन चैनलो पर कक्षा पहली से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विषयावार तथा कक्षावार प्रसारण किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी पर ही पढ़ाई कर सकें। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि केबल प्रसारण से एजूसेट चैनलो को दिखाए जाने की सूचना अध्यापको के माध्यम से विद्यार्थियों तक अवश्य पहुंच जाए, ताकि वे सम्बंधित अध्यापक के समन्वय से अपनी कक्षा व विषय का प्रसारण देख सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रधानाचार्य डाईट की संयुक्त कमेटी इसके लिए अवश्यक कार्रवाई करेगी तथा बीईओ सभी सम्बंधित विद्यालय, अध्यापक एवं विद्यार्थियों तक सूचना अग्रेषित करेंगे।