करनाल में कोरोना वायरस के 4 पोजिटिव केस मिले : उपायुक्त निशांत कुमार यादव

डीसी ने जिलावासियों से कहा, किसी की अफवाह पर ध्यान ना दें, जिन गांवों को बफर जोन घोषित किया है, उनके ग्रामीण घरों में ही रहें।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 6 अप्रैल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल जिले में 4 कोरोना पोजिटिव मामले पाए गए हैं इनमें 2 कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी जोकि स्व. ज्ञान चंद के सम्पर्क में थे, 1 ज्ञान चंद के परिवार से, 1 व्यक्ति बिर्चपुर गांव का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि बिर्चपुर में कोरोना का पोजिटिव केस पाए जाने पर नजदीक के गांव बड़ौता, जाणी, समालखा व बुढऩपुर आबाद को बफर जोन घोषित किया है जबकि स्वास्थ्यकर्मी शेखपुरा सोहाना होने के कारण, शेखपुरा सोहाना, रांवर, पृथ्वी विहार व सूरज विहार को भी बफर जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है, ग्रामीण घर से बाहर ना निकलें, जरूरत की चीजें उनके घर पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है, सभी जिलावासियों के सहयोग की जरूरत है, अपने घरों में ही रहें, प्रशासन का सहयोग करें।

Advertisement