बीपी की 33 रुपये की दवा अब 27 में और कैंसर की 2800 की दवा 1000 में, सरकार ने तय की 74 दवाओं की कीमत, देखें लिस्ट

सरकार ने 74 दवाओं के मूल्य को निर्धारित कर दिया है. सरकार के इस कदम से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर सहित कई बीमारियों की दवाइयों की कीमत कम होने में मदद मिलेगी. दवाओं की कीमत निर्धारित करने वाली सरकारी नियामक एजेंसी राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA)ने अपनी 109वीं बैठक के बाद यह निर्णय लिया है. प्राधिकरण ने 21 फरवरी को हुई बैठक के आधार पर दवाओं के (कीमत नियंत्रण) आदेश 2013 के तहत कीमतें तय की हैं. 

एनपीपीए ने जिन दवाओं की कीमत निर्धारित की है उनमें डायबिटीज की दवा डेपाग्लीफ्लोजन और मेटाफॉर्मिन (Dapagliflozin Sitagliptin and Metformin Hydrochloride) की एक टैबलेट की कीमत 27.75 रुपये तय की है. फिलहाल एस्ट्राजेनका कंपनी की यह दवा 33 रुपये प्रति टैबलेट मिल रही है.

इसी तरह एनपीपी ने ब्लड प्रेशर की दवा एल्मिसार्टन और बिसोप्रोलोल (elmisartan and Bisoprolol Fumar) के एक टैबलेट की कीमत 10.92 रुपये निर्धारित की है. जबकि वर्तमान में यह दवा 14 रुपये तक मिलती है.

कैंसर के इंजेक्शन की कीमत आधी

प्राधिकरण ने जिन 74 दवाओं के खुदरा मूल्य यानी रिटेल प्राइज को निर्धारित किया है उनमें कई दवाओं की कीमत दोगुना तक ज्यादा है. हालांकि उस कंपोजिशन में कुछ दवाओं की कीमत निर्धारित कीमत से भी कम है. पर एनपीपीए द्वारा मूल्य की सीमा तय करने के बाद कंपनियां इन 74 दवाओं की कीमत को इससे ज्यादा नहीं रख सकती. प्राधिकरण के इस फैसले से कैंसर के एक इंजेक्शन की कीमत आधी से भी कम रह जाएगी. 

एनपीपीए ने कैंसर मरीज के लिए कीमोथेरेपी में काम होने वाले इंजेक्शन फिलग्रास्टिन ( Filgrastim injection) की कीमत 1034.51 रुपये निर्धारित की है. फिलग्रास्टिन की कीमत अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग है. एनक्यूर फर्मास्युटिकल ने इस कंपोजिशन के एक इंजेक्शन की कीमत 2800 रुपये रखी है वहीं, लूपिन कंपनी वाला इंजेक्शन लुपफिल की कीमत 2562 रुपये है. इसी तरह सन फार्मा कंपनी ने इस कंपोजिशन वाले इंजेक्शन एक्सफिल की कीमत 2142 रुपये रखी है.

Advertisement