3 Vehicle Thieves Arrested: वाहन चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो ट्राली, एक ट्रैक्टर व दो मोटरसाईकिल बरामद

3 Vehicle Thieves Arrested

3 Vehicle Thieves Arrested

3 Vehicle Thieves Arrested: करनाल, 02 जनवरी 2024 बिती शाम जिला पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी आटो थेफ़्ट टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके मेरठ रोड़ करनाल से वाहन चोरी के दो आरोपीयों 1. शमशाद उर्फ सोनू पुत्र रहमली वासी कोहण्ड और 2. नाजीम पुत्र गुलशन वासी पावटी, जिला शामली, यु.पी. को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपीयों द्वारा दो ट्राली चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया।

यह भी पढ़ें : 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी एक्साइज कांस्टेबल बनने का शानदार मौका, तुरंत करें आवेदन

3 Vehicle Thieves Arrested

टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपीयों के कब्जे से चोरीशुदा दोनों ट्रालीयां व वारदातों को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया ट्रैक्टर बरामद किया गया।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork


इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी एक अन्य टीम द्वारा बलड़ी बाईपास के नजदीक से एक आरोपी सुनील पुत्र पालाराम वासी सुरजनगर कट्टाबाग, करनाल को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरीशुदा एक एक्टीवा और एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आज सभी तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।  

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement