ज़मीन की पैमाइश के दौरान पटवारी को श्मशान घाट में मिले 2 हैंड ग्रेनेड

फतेहाबाद के भोडी गांव की खेतों में मिले हैंड ग्रेनेड को आज हिसार रेंज की हरियाणा सीआईडी विंग की बम निरोधक दस्ता टीम ने टोहाना पहुंचकर डिफ्यूज कर दिया| बम निरोधक दस्ता टीम ने पहले दोनों ग्रेनेड की जांच की और उसके बाद आबादी से दूर ले जाकर खुली जगह पर ग्रेनेड को डिफ्यूज किया| फतेहाबाद के भोडी गांव की खेतों में मिले हैंड ग्रेनेड को आज हिसार रेंज की हरियाणा सीआईडी विंग की बम निरोधक दस्ता टीम ने टोहाना पहुंचकर डिफ्यूज कर दिया| बम निरोधक दस्ता टीम ने पहले दोनों ग्रेनेड की जांच की और उसके बाद आबादी से दूर ले जाकर खुली जगह पर ग्रेनेड को डिफ्यूज किया|

फतेहाबाद के भोडी गांव की खेतों में मिले हैंड ग्रेनेड को आज हिसार रेंज की हरियाणा सीआईडी विंग की बम निरोधक दस्ता टीम ने टोहाना पहुंचकर डिफ्यूज कर दिया| बम निरोधक दस्ता टीम ने पहले दोनों ग्रेनेड की जांच की और उसके बाद आबादी से दूर ले जाकर खुली जगह पर ग्रेनेड को डिफ्यूज किया|

बम निरोधक दस्ता टीम के इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि टोहाना पुलिस की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव के श्मशान घाट में पुराने ग्रेनेड मिले हैं जिनकी हालत खस्ता है| इसके बाद हिसार रेंज की हरियाणा पुलिस की सीआईडी विंग की बम निरोधक दस्ता टीम मौके पर पहुंची और ग्रेनेड को खुली जगह पर ले जाकर डिफ्यूज किया गया| बम निरोधक दस्ता टीम के इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि टोहाना पुलिस की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव के श्मशान घाट में पुराने ग्रेनेड मिले हैं जिनकी हालत खस्ता है| इसके बाद हिसार रेंज की हरियाणा पुलिस की सीआईडी विंग की बम निरोधक दस्ता टीम मौके पर पहुंची और ग्रेनेड को खुली जगह पर ले जाकर डिफ्यूज किया गया|

बम निरोधक दस्ता टीम के इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि टोहाना पुलिस की ओर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव के श्मशान घाट में पुराने ग्रेनेड मिले हैं जिनकी हालत खस्ता है| इसके बाद हिसार रेंज की हरियाणा पुलिस की सीआईडी विंग की बम निरोधक दस्ता टीम मौके पर पहुंची और ग्रेनेड को खुली जगह पर ले जाकर डिफ्यूज किया गया|

ग्रेनेड को डिफ्यूज करते हुए ब्लास्ट करवाया गया जिसकी लाइव वीडियो भी सामने आई है| मामले के बारे में जानकारी देते हुए टोहाना सदर एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि दोनों ग्रेनेड डिफ्यूज कर दिए गए हैं और फिलहाल इनकी जांच लैब में की जाएगी| लैब में जांच रिपोर्ट से पता लग पाएगा कि ये ग्रेनेड सेना के हैं या कहीं और से यहां पहुंचे हैं| ग्रेनेड को डिफ्यूज करते हुए ब्लास्ट करवाया गया जिसकी लाइव वीडियो भी सामने आई है| मामले के बारे में जानकारी देते हुए टोहाना सदर एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि दोनों ग्रेनेड डिफ्यूज कर दिए गए हैं और फिलहाल इनकी जांच लैब में की जाएगी| लैब में जांच रिपोर्ट से पता लग पाएगा कि ये ग्रेनेड सेना के हैं या कहीं और से यहां पहुंचे हैं|

ग्रेनेड को डिफ्यूज करते हुए ब्लास्ट करवाया गया जिसकी लाइव वीडियो भी सामने आई है| मामले के बारे में जानकारी देते हुए टोहाना सदर एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि दोनों ग्रेनेड डिफ्यूज कर दिए गए हैं और फिलहाल इनकी जांच लैब में की जाएगी| लैब में जांच रिपोर्ट से पता लग पाएगा कि ये ग्रेनेड सेना के हैं या कहीं और से यहां पहुंचे हैं|

 ग्रेनेड को डिफ्यूज करते हुए ब्लास्ट करवाया गया जिसकी लाइव वीडियो भी सामने आई है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए टोहाना सदर एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि दोनों ग्रेनेड डिफ्यूज कर दिए गए हैं और फिलहाल इनकी जांच लैब में की जाएगी. लैब में जांच रिपोर्ट से पता लग पाएगा कि ये ग्रेनेड सेना के हैं या कहीं और से यहां पहुंचे हैं.

बता दें कि बुधवार दोपहर को गांव भोडी में खेत की पैमाइश के दौरान वहां खेत के पास श्मशान घाट में दो हैंड ग्रेनेड मिले थे| वहां पैमाइश करने वाले राजस्व विभाग के पटवारी ने इन्हें देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी| हैंड ग्रेनेड काफी पुराना व जंग लगा था. भोडी गांव में दो हैंड ग्रेनेड बरामद होने के तत्काल बाद सदर पुलिस ने इसकी सूचना हिसार बम निरोधक दस्ते को दी थी. बता दें कि बुधवार दोपहर को गांव भोडी में खेत की पैमाइश के दौरान वहां खेत के पास श्मशान घाट में दो हैंड ग्रेनेड मिले थे| वहां पैमाइश करने वाले राजस्व विभाग के पटवारी ने इन्हें देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी| हैंड ग्रेनेड काफी पुराना व जंग लगा था| भोडी गांव में दो हैंड ग्रेनेड बरामद होने के तत्काल बाद सदर पुलिस ने इसकी सूचना हिसार बम निरोधक दस्ते को दी थी|

बता दें कि बुधवार दोपहर को गांव भोडी में खेत की पैमाइश के दौरान वहां खेत के पास श्मशान घाट में दो हैंड ग्रेनेड मिले थे| वहां पैमाइश करने वाले राजस्व विभाग के पटवारी ने इन्हें देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी| हैंड ग्रेनेड काफी पुराना व जंग लगा था| भोडी गांव में दो हैंड ग्रेनेड बरामद होने के तत्काल बाद सदर पुलिस ने इसकी सूचना हिसार बम निरोधक दस्ते को दी थी|

सूचना पाकर गुरुवार को बम निरोधक दस्ते की टीम प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टोहाना सदर थानाध्यक्ष की अगुवाई में गांव कन्हडी के समीप एक खाली खेत में पहुंची| यहां हैंड ग्रेनेट को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू की गई| इस दौरान बम निरोधक टीम के एसआई बिशन सिंह अगुवाई में ग्रेनेड को डिफ्यूज किय| सूचना पाकर गुरुवार को बम निरोधक दस्ते की टीम प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टोहाना सदर थानाध्यक्ष की अगुवाई में गांव कन्हडी के समीप एक खाली खेत में पहुंची| यहां हैंड ग्रेनेट को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू की गई| इस दौरान बम निरोधक टीम के एसआई बिशन सिंह अगुवाई में ग्रेनेड को डिफ्यूज किय|

सूचना पाकर गुरुवार को बम निरोधक दस्ते की टीम प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टोहाना सदर थानाध्यक्ष की अगुवाई में गांव कन्हडी के समीप एक खाली खेत में पहुंची| यहां हैंड ग्रेनेट को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू की गई| इस दौरान बम निरोधक टीम के एसआई बिशन सिंह अगुवाई में ग्रेनेड को डिफ्यूज किय|

Advertisement