करनाल की इस कॉलोनी में 11 करोड़ रूपए से हो रहे हैं विकास कार्य

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) करनाल 18 मई, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बसंत विहार की गलियों में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय में विकास कार्यो को पूरा करें। विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उपायुक्त ने सोमवार को बसंत विहार कालोनी की गलियों में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा वहां के निवासियों से बातचीत की और कहा कि गलियों का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य लॉकडाउन की वजह से रूका हुआ था, जो अब शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि गली नम्बर-1,3,6,8,10,13 और 15 नम्बर को  गली के फ्रंट का कार्य पूरा हो गया है और इन गलियों का बाकी शेष कार्य भी एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कालोनी में गलियों सहित अन्य विकास कार्यो के निर्माण पर करीब 11 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बसंत विहार कालोनी में जो भी नाले है, वह पूरी तरह से साफ होने चाहिए, किसी भी प्रकार का पानी नालों के अंदर खड़ा नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन सडक़ों पर निर्माण कार्य चल रहा है, उसका फ्लोर टेस्ट भी कराया जाएगा तथा काम में देरी ना हो, इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए है कि काम किसी भी हालत में रूकना नहीं चाहिए। उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए है कि वे संबंधित ठेकेदारों की बैठक बुलाए और उसकी सूचना उन्हें दें ताकि बैठक में सभी ठेकेदारों से बातचीत की जा सके।

डीसी ने बताया कि गलियों के निर्माण के अलावा यहां डे्रन, टाईल, पानी की लाईन सहित कईं विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने उपस्थित निवासियों को विश्वास दिलाया कि काम में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होगी तथा समय-सीमा के अंदर कार्य को पूरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर एसीयूटी आशीष सिन्हा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज, एसडीओ सुनील भल्ला, जेई प्रदीप कुमार उपस्थित थे।

Advertisement