1 सितंबर से आम जनता को वॉल्ट का करंट, टोल टैक्स, बैंकिंग समेत बदल जाएंगे ये सभी नियम

नई दिल्ली:  नया महीना शुरू होने जा रहा है. इस नए महीने की शुरुआत से कुछ विशेष बदलाव भी किये जा रहें है. बैंकिंग, टोल-टैक्स और Property समेत कई तरह की सेवाओं में परिवर्तन होने जा रहा है, जो सीधा आपकी जेब पर को प्रभावित करेगी. इसके अतिरिक्त गैस सिलेंडर की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है. आइये आपको बताते है कि 1 तारीख से क्या क्या बदलने वाला है.

 TOLL TAX में होगी बढ़ोतरी

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ने जा रहा है यानी 1 सितंबर से आपको ज्यादा टैक्स देना होगा. छोटे वाहन मालिक जैसे  कार चालकों को इस एक्सप्रेसवे से जाने के लिए प्रति किलोमीटर 10 पैसे अधिक देने होंगे . वहीं, Commercial वाहनों को 52 पैसे ज्यादा टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.

पीएनबी ग्राहको के लिए जरूरी सूचना

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी KYC को अपडेट कराना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता Block हो जाएगा और आपको अपने अकाउंट का प्रयोग करने में दिक्क़त हो सकती है.

बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में कमी

IRDAI ने बताया है कि 1 सितंबर से पॉलिसी के प्रीमियम में कमी होगी. इरडा की तरफ से जनरल इंश्योरेंस के Rules में परिवर्तन करने के बाद ग्राहकों को 30 से 35 फीसदी के स्थान पर एजेंट को अब केवल 20 फीसदी की Commission देना होगा. ऐसा होने से लोगों को कम premium देना होगा.

घर खरीदना हो जाएगा महंगा

इसके अतिरिक्त यदि आप घर खरीदने की योजनाओं बना रहे हैं तो आपको जेब ढीली करनी होगी. सरकार ने गाजियाबाद में सर्किल रेट की कीमतों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. सर्किल रेट की कीमतों में 2 से 4 फीसदी तक की वृद्धि होगी. प्रॉपर्टी के बढ़े हुए सर्किल रेट्स 1 सितंबर 2022 से लागू होंगे.

गैस-सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है तो इस बार भी यानी 1 सितंबर को भी गैस सिलेंडर के नए दाम जारी होगी. इनमें वृद्धि या फिर कमी कुछ भी हो सकती है.

Advertisement