एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) घरौंडा के एसडीएम गौरव कुमार ने 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर घरौंडा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली व उपमंडल वासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड प्रदर्शन में राजकीय कॉलेज घरौंडा की टुकड़ी प्रथम रही, यूनिवर्सल एकेडमी सी०सै०स्कूल घरौंडा की टुकड़ी दूसरे स्थान पर, रा०वरि०मा०विद्यालय की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंचुरी स्कूल घरौंडा का भंगड़ा प्रथम, यूनिवर्सल एकेडमी सी०सै०स्कूल का जिम्राष्टिक दूसरे स्थान पर तथा महर्षि इंटरनैशनल स्कूल का हरियाणवीं नृत्य तृतीय स्थान पर रहा तथा झांकियों में महिला एवं बाल विकास की झांकी प्रथम, नगर पालिका की झांकी द्वितीय तथा कृषि विभाग की तृतीय स्थान पर रही। इन सभी टीमों को और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर एसडीएम घरौंडा ने सम्मानित किया।

एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को समुचे देश में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया,  दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान अपनाया था और उसके बाद भारत एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समान विकास करवाकर प्रदेश को आगे बढ़ाया है। प्रदेश हर तरीके से विकास की ओर अग्रसर है। घरौंडा उपमंडल में भी समान विकास करवाए जा रहे हैं हरियाणा सरकार द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास से जोडा जा रहा है।

इस अवसर पर तहसीलदार रमेश अरोड़ा, नायब तहसीलदार सुमन लता, बीईओ महाबीर सिंह, सुरेन्द्र जैन मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन, सुभाष गुप्ता, विक्रम सिंह एमसी, सुशील गर्ग मंडी प्रधान, पंचायती राज के एसडीओ नारायण दत्त, राजेन्द्र, सतीश बजाज समाज सेवी, सुखबीर सिंह, हैप्पी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Advertisement